धान चौपाल:कांकेर में धान खरीदी के पहले दिन कटा सिर्फ एक टोकन, टेंशन में किसान
🎬 Watch Now: Feature Video
dhan tihar 2022 छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन बस्तर के किसान धान खरीदी को लेकर चिंता में हैं. वजह है बस्तर के केंद्र प्रभारी समेत सहकारी समिति के 1500 कर्मचारियों की हड़ताल. ये कर्मचारी बीते 20 दिनों से अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. जिसकी वजह से धान खरीदी के प्रभावित होने की संभावना बढ़ गई है. कांकेर में धान खरीदी के पहले दिन सिर्फ एक टोकन कटा हैstrike of cooperative society employees in kanker. अब ऐसे में कांकेर के किसानों की परेशानी बढ़ गई है. कांकेर के धान खरीदी केंद्रों पर ताला लटका है kanker dhan kharidi . किसानों को समझ नहीं आ रहा है कि उनके धान की खरीदी कैसे होगी. सहकारी समिति के कर्मचारियों की हड़ताल अब भी जारी है. कर्मचारियों की अपनी मांगें हैं और किसानों का अपना दर्द. ईटीवी भारत संवाददाता तामेश्वर सिन्हा ने धान खरीदी केंद्रों का जायजा लिया. देखिए ये विशेष रिपोर्ट Paddy procurement affected in kanker
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST