Dhamtari News: शिक्षक की मांग पूरी नहीं हुई ते 14 जुलाई को दुगाली स्कूल में तालाबंदी ग्रामीण - 14 जुलाई को दुगाली स्कूल में तालाबंदी ग्रामीण
🎬 Watch Now: Feature Video
धमतरी: दुगली स्कूल में शिक्षक की कमी दूर करने की मांग लेकर ग्रामीण सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे. ग्रामीणों ने कलेक्टर और जिलाशिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौपा है. दुगली से पहुंचे ग्रामीणों ने मांग पूरी न होने पर 14 जुलाई को स्कूल में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है. ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन ने जल्द शिक्षक की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है.
1927 से चल रहा स्कूल अब दिव्यांग शिक्षक के भरोसे: ग्राम दुगली की सरपंच रामकुंवर मंडावी ने बताया कि "प्राथमिक शाला स्टेशनपारा 1927 से संचालित है. यहां पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी आये थे. इस स्कूल में कक्षा पहली से पांचवीं तक 67 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. इन्हें पढ़ाने के लिए केवल एक ही प्रधान पाठक हैं, जो शारीरिक दृष्टिकोण से लकवाग्रस्त है. वे पढ़ाई कराने और कार्यालयीन कार्य में पूरी तरह सक्षम नहीं हैं." ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी समस्या बता चुके हैं फिर भी समाधान नहीं हो पाया. 14 जुलाई तक मांगे पूरी नहीं हुई तो स्कूल में तालाबंदी करेंगे. इस पूरे मामले पर डिप्टी कलेक्टर उमा राज का कहना है कि दुगली के ग्रामीणों का आवेदन को संबंधित विभाग को भेज दिया गया है.