Complaint Illegal Liquor Sale: अवैध शराब बिक्री की शिकायत को लेकर 500 से ज्यादा ग्रामीणों ने किया कलेक्टोरेट का घेराव - डीएसपी केके बाजपेई
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-08-2023/640-480-19322893-thumbnail-16x9-img.jpg)
धमतरी: ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब बिक्री एक बड़ी समस्या बन चुकी है. आए दिन इसके खिलाफ आवाज भी उठाई जाती रही है, लेकिन प्रशासन से आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता. ऐसे में अब कंडेल नवागांव के लोगों ने अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को 500 से ज्यादा ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल रही. लोगों का कहना था कि गांव में खुले आम शराब बेची जा रही है. स्कूली बच्चे शराब पीने लगे हैं. लगातार शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अब अगर शराब पर रोक नहीं लगाई गई तो और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा.
दरअसल अवैध शराब बिक्री रोकने की मांग को लेकर ग्राम नवागांव कंडेल के सैकड़ों लोगों ने सोमवार को जनपद पंचायत धमतरी से कलेक्टोरेट तक रैली निकालकर नारेबाजी करते कलेक्टोरेट पहुंचे और प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि गांव में अवैध शराब बिक्री में पूर्ण प्रतिबंध लगाई जाए, नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. डीएसपी केके बाजपेई ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अवैध शराब विक्रेता पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं जिला आबकारी अधिकारी एके सिंह ने कहा कि ग्रामीणों का आवेदन प्राप्त हुआ है. शराब कोचियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.