Bad Roads Condition In Dhamtari: धमतरी में बदहाल सड़कों पर राजनीति

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 19, 2023, 8:13 PM IST

धमतरी: धमतरी में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़कें जर्जर हो चुकी हैं. देखरेख में अभाव के कारण ज्यादातर सड़कों की हालत खराब हुई है. अधिकतर सड़क जगह-जगह से टूट गई है. सड़कों की गिट्टियां उखड़ गई है. खराब सड़क होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है. हालांकि इस मामले में भी भाजपा और कांग्रेस राजनीति कर रहे हैं. बता दें कि सड़क खराब होने के कारण हादसे भी हो रहे हैं. सड़कों के मरम्मत के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार आवेदन दिया है. साथ ही अच्छी सड़क निर्माण के लिए आंदोलन भी किया है. हालांकि प्रशासन की ओर से सड़कों की सुध नहीं ली गई. धमतरी से सांकरा होते हुए नेशनल हाइवे को जोड़ने वाली सड़क काफी खराब हो चुकी है. ठीक इसी तरह कोलयारी से खरेंगा जाने वाली सड़क भी बदहाल है. इन सड़कों पर भी जिले में राजनीति हो रही है. 

छत्तीसगढ़ में सड़क को लेकर आपको प्रश्न ही नही करना चाहिए.सड़क और पीडब्ल्यूडी का मतलब पाटन दुर्ग और दुर्ग ग्रामीण होता है.छत्तीसगढ़ में और कही सड़क नहीं बन रही है.मुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री के क्षेत्र में पूछना चाहिए.हमारे यहां सड़क है ही नही.एडीबी की जो स्वीकृत सड़के है बस वही चल रही है और एडीबी की दूसरे चरण की स्वीकृति होनी है उसका कोई अता पता नही है. -अजय चंद्राकर, विधायक  

हमारे कार्यकाल में सड़कें बहुत अच्छी बनी है. बारिश के कारण कहीं कही दिक्कत हो सकती है. संबंधित विभाग के मंत्री और अधिकारी काम रहे हैं. -दीपक बैज, प्रदेश अध्यक्ष  

बता दें कि सड़कों की स्थिति काफी दयनीय है. साल के अंत में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. इससे पहले सड़क निर्माण को लेकर प्रशासन क्या कदम उठाएगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.