dhamtari latest news: धमतरी की बेटी की विदिशा में संदिग्ध मौत, पीड़ित परिवार ने ससुराल पर लगाए गंभीर आरोप - विदिशा के बंटी नगर
🎬 Watch Now: Feature Video
धमतरी: धमतरी में मराठा समाज ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस से इंसाफ की मांग की है. मराठा समाज के भीषण बाबर ने बताया कि "उनकी बेटी की विदिशा में उसके ससुराल में संदिग्ध हालात में मौत हुई है. इसलिए वह इस केस में धमतरी पुलिस से जांच की मांग कर रहे हैं. मेरी बेटी सुनैना की शादी विदिशा के बंटी नगर के जाधव परिवार में साल 2014 में हुई थी. तब से लगातार मेरी बेटी को दहेज के लिए तंग किया जा रहा था. इसके अलावा बेटा नहीं होने पर मेरी बेटी को उसकी सास तंग करती थी. उसके साथ मारपीट की जाती थी. मेरी बेटी की मौत 25 फरवरी 2023 को हुई थी. उसके बाद से अब तक इतना समय बीत गया है. लेकिन विदिशा पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. केस को रफा दफा करने की साजिश चल रही है. ऐसे में हम धमतरी एसपी के पास आए हैं और इस केस में जांच की मांग करते हैं." पीड़ित परिवार की शिकायत पर धमतरी पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है.