Kondagaon: 1848 किमी का सफर तय कर सीआरपीएफ महिला बाइकर्स पहुंचीं कोंडागांव
🎬 Watch Now: Feature Video
कोंडागांव: सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन छत्तीसगढ़ के बस्तर में किया गया है. सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स 1848 किलोमीटर का सफर तय कर जगदलपुर पहुंचने वाली हैं. सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स का काफिला कोंडागांव पहुंचा. जहां चौराहों देशभक्ति के नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. ये महिला बाइकर्स भी सीआरपीएफ के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगी.
25 मार्च को हम जगदलपुर पहुंचेंगा काफिला: सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट तारा यादव ने बताया कि "75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर हम महिलाओं को जागरूक करने को लेकर यह सफर शुरु किया है. 25 बाइकों के साथ 75 महिला बाइकर्स 9 मार्च को दिल्ली के इंडिया गेट से रवाना हुए थे. आज हम 1848 किलोमीटर की दूरी तय करके कोंडागांव पहुंचे हैं. इसके बाद 25 मार्च को हम जगदलपुर कार्यक्रम में शामिल होंगे."
रोजाना 350 किलोमीटर का सफर: सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट तारा यादव ने बताया कि "इस बाइक रैली के दौरान हम रोजाना 300 से 350 किलोमीटर चलते हैं. जब हम इतनी दूरी तय करके लोगों के बीच पहुंचते हैं और उनके द्वारा जो स्वागत सत्कार किया जाता है, फूल बरसाए जाते हैं, तो हमारी सारी थकान खत्म हो जाती है."