धमतरी : पुलिस ने सोमवार को 3 बदमाशों का शहर में जुलूस निकाला. इन आरोपियों ने एयर पिस्टल और चाकू दिखाकर एक व्यक्ति से लूट की थी. पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर सोमवार को शहर में जुलूस निकाला है. इस दौरान आरोपियों ने रास्ते भर "चाकू रखना पाप है, कानून हमारा बाप है" का नारा लगाते रहे.
चाकूबाजों को किया गिरफ्तार : धमतरी में लूट और चाकूबाजी बड़ा सरदर्द बन चुका है. बीती रात तीन बदमाशों ने एयर पिस्टल की नोक पर एक होटल में 8 हजार रुपये लूट लिए. इसकी शिकायत मिलने के बाद धमतरी के कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाशी शुरु की. सोमवार को पुलिस ने आरोपियों को तलाश कर दबोच लिया. प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 309 (4), 332 के तहत केस दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है.
प्रार्थी योगेश्वर सिन्हा ने सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराया कि 23 नवम्बर की रात 3 युवक उनके घर घुसकर एयर पिस्टल और चाकू दिखाकर 8 हजार रुपये लूट लिए. इस घटना के जांच के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें नितिन ध्रुव, कृष्णा नायक उर्फ बिट्टू और संजय साहू शामिल हैं. ये सभी धमतरी के ही रहने वाले हैं और आदतन बदमाश हैं. : राजेश मरई, टीआई, कोतवाली थाना
पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस : सोमवार को धमतरी पुलिस ने चाकूबाजी और लूटपाट करने वाले 3 बदमाशों का जुलूस निकाला. कोतवाली थाना से शहर के मकई चौक तक आरोपियों का पैदल जुलूस निकाला गया. पुलिस ने बीच बाजार बदमाशों से नारे लगवाए कि "चाकू रखना पाप है, पुलिस हमारा बाप है." जुलूस के बाद तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है.