लीज की जमीन पर निगम बना रहा चौपाटी, एसईसीएल करेगी कार्रवाई
🎬 Watch Now: Feature Video
एमसीबी: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के नगर पालिक निगम चिरमिरी के हल्दीबाड़ी बड़ा बाजार मुख्य मार्ग पर लाखों रुपए की लागत से चौपाटी बनाया जा रहा है. ये चौपाटी निगम की ओर से बनाया जा रहा है, जिसकी जानकारी मिलने पर एसईसीएल चिरमिरी महाप्रबंधक ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. जहां चौपाटी बनाया जा रहा है, वो जमीन एसईसीएल के द्वारा लीज पर लिया गया है. लीज पर ली गई जमीन पर बिना अनुमति के काम करना अवैध है. ये निर्माण अवैध की श्रेणी में आता है. मामले में चिरमिरी एसईसीएल महाप्रबंधक नवनीत श्रीवास्तव का कहना है कि इस निर्माण की जानकारी उन्हें नहीं थी.अभी इसकी जानकारी मिली है. मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि नगर पालिक निगम एसईसीएल की अनुमति के बिना चौपाटी का निर्माण कर रही है. ऐसे में क्या एसईसीएल चिरमिरी नगर निगम को अनुमति पत्र देगी या फिर चौपाटी का काम अधर में लटका रहेगा? इस पर संसय बना हुआ है.