MCB: राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली मशाल रैली - कांग्रेस के विधायक गुलाब कमरो
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18139459-thumbnail-16x9-samp.jpg)
एमसीबी: राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेसियों ने पूरे छत्तीसगढ़ में मशाल रैली निकाली. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भी कांग्रेसियों मशाल रैली निकाली. जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में पीडब्ल्यूडी तिराहे से लेकर जयस्तंभ चौक तक मशाल रैली निकाली गई. भरतपुर विधानसभा के विधायक गुलाब कमरो के साथ नगर पालिका अध्यक्ष प्रभाव पटेल और सैकड़ों युवा कांग्रेसियों ने काली पट्टी बांधकर मशाल रैली निकाली. कांग्रेस के विधायक गुलाब कमरो ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "मोदी सरकार जो भी राहुल गांधी के साथ कर रही है, वो तानाशाही है. भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी की सदस्यता निरस्त करने में जल्दबाजी की है. उनके सरकारी बंगले को खाली करने के नोटिस के तुरंत बाद ही उन्हें घर से निकाल दिया है. ये सब देश की जनता को दिख रहा है. जनता इसका जवाब भारतीय जनता पार्टी को देगी. भाजपा सरकार जनता की समस्याएं, बेरोजगारी जैसी समस्याओं पर बात नहीं करती है. न ही ऐसी समस्याओं पर ध्यान देती है. ये सरकार तो सिर्फ लोकतंत्र को भंग करने में लगी हुई है."