Rail Roko Andolan in Jagdalpur:जगदलपुर में कांग्रेस के रेल रोको आंदोलन में हुई धक्का मुक्की - छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेनें कैंसिल हो रही है
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 13, 2023, 8:46 PM IST
जगदलपुर: पूरे छत्तीसगढ़ में बुधवार को कांग्रेस की ओर से "रेल रोको आंदोलन" किया गया. जगदलपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोककर "रेल रोको आंदोलन" किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड लगाया. हालांकि प्रदर्शनकारी इतने उग्र हो गए कि उन्होंने बैरिकेड तोड़ दिया और आगे बढ़ गए. कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस और आंदोलकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. फिर अपनी मांगों को लेकर सभी प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं हुई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे.
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन: प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता मलकीत सिंह गैदु ने बताया कि "बस्तर में कांग्रेसियों ने रेल रोको आंदोलन किया. बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए. रेलवे अक्सर तीज त्यौहारों में ट्रेनों को बंद करने का काम करती है. इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जनता जाग चुकी है. जनता सड़क पर है. यही कारण है कि आज मोदी के नाम एसडीएम को हमने ज्ञापन सौंपा है."
आज रेलमंत्री के नाम कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा है. इसमें निजीकरण के साथ ही यात्री ट्रेनों को रद्द करके मालवाहक गाड़ियों को आगे भेजने का जिक्र किया गया है. इस ज्ञापन को आगे रेल मंत्री तक भेज दिया जाएगा.-नंदकुमार चौबे, एसडीएम, जगदलपुर
दरअसल छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेनें कैंसिल हो रही है. इससे यात्रियों को काफी दिक्कतें हो रही है. तीज-त्यौहार से पहले यात्री रिजर्वेशन करवाते हैं और ट्रेनें कैंसिल हो जाती है. इससे यात्रियों को दिक्कत होती है. इसी के विरोध में छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियों ने रेल रोको आंदोलन किया.