Congress Big Allegation On BJP: कांग्रेस का भाजपा पर बड़ा आरोप, कहा- देश के संविधान को खत्म करना चाहती है भाजपा

By

Published : Jul 28, 2023, 11:07 PM IST

thumbnail

रायपुर: कांग्रेस ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी और आरएसएस देश का संविधान को खत्म करना चाहती है. दरअसल, राष्ट्रीय कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया शुक्रवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक ली. बैठक के दौरान चुनावी रणनीति सहित कई बिंदुओं पर उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा की. इस कार्यक्रम में लिलोठिया के अलावा नगरी प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया सहित पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक के दौरान कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राज्यपाल जानबूझकर आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं.

बीजेपी व आरएसएस एक षड़यंत्र के तहत संविधान को खत्म करना चाहती है. बीजेपी पिछड़ी वर्ग की जातियों को खत्म करने का काम कर रही है. हम संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस की ओर से विशेष अभियान चला रहें हैं. देशभर में संविधान रक्षक बनाने मुहिम चला रहे हैं.- राजेश लिलोठिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग

बैठक के दौरान कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राज्यपाल जानबूझकर आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ सरकार ने विधानसभा में आरक्षण बिल को पास किया गया. बिल को राज्यपाल के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा गया है, लेकिन राज्यपाल जानबूझकर इस पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के लोग नहीं चाहते कि जाति-जनजाति को संविधान में जो अधिकार दिए गए हैं वह मिले. - शिवकुमार डहरिया, कैबिनेट मंत्री 

बता दें कि बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब हो कांग्रेस ने मणिपुर मुद्दे को लेकर भी भाजपा को घेरा है. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.