CM Bhupesh in Kalar Mahasabha: सीएम भूपेश बघेल ने बताई शिक्षा की अहमियत, कहा" समाज कोई भी हो, शिक्षा सबसे जरूरी" - स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: कलार महासभा को संबोधित करते हुए रायपुर में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि समाज कोई भी हो. शिक्षा बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि समाज की इकाई व्यक्ति होता है.हमारी सरकार बीते चार साल से व्यक्ति को केंद्र में रखकर योजनाएं शुरू कर रही है ताकि हर समाज के लोगों को इसका लाभ मिल सके. योजनाओं का लाभ लोगों को न मिले और लोग बीमार रहे तो भी मजबूत छत्तीसगढ़ नहीं बनाया जा सकता है. इसलिए समाज के अंतिम शख्स की जेब में भी पैसा पहुंचाने का काम हमारी सरकार में हो रहा है. यह छत्तीसगढ़ शासन ने किया है. बीते चार सालों में हमारी सरकार ने शिक्षा के स्तर में काफी काम किया है. जिससे शिक्षा का स्तर बढ़ा है. गांव के इलाकों में भी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जा रहे हैं. नक्सल क्षेत्र में लंबे समय बाद बंद पड़े स्कूलों को खोलने का काम किया गया है. गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. यही वजह है कि हमारी सरकार ने शिक्षा पर 17 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा है. युवाओं को नौकरी और रोजगार मिल सके. इसके लिए आईटीआई कॉलेज में नए ट्रेड खोले जा रहे हैं.