Chief Minister Mahtari Nyaya Rath: सीएम बघेल ने मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ का महत्व बताया - मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-17980785-thumbnail-4x3-k.jpg)
रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर में महिलाओं के लिए लीगल सहायता दिलाने के लिए एक ट्रेनिंग वर्कशॉप का शुभारंभ रविवार को किया था. इस रथ के शुभारंभ के मौके पर सीएम ने मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ की शुरुआत को प्रदेश के लिए बेहतर बताया. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "इस रथ से महिलाओं को कानून की जानकारी मिलेगी और उन्हें न्याय मिलने में आसानी होगी."
महतारी न्याय रथ का सीएम ने बताया महत्व: सीएम भूपेश बघेल ने यहां मौजूद कलेक्टर्स से कहा कि "इस रथ की शुरुआत प्रदेश के अन्य जिलों में भी होना चाहिए. इस रथ के प्रदेश के अन्य जिलों में पहुंचने पर महिलाओं को लीगल मदद दिलाने का काम किया जाना चाहिए." सीएम ने इस रथ और इस आइडिया की तारीफ की है. छत्तीसगढ़ में अधिकांश महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें सही समय पर कानूनी मदद नहीं मिल पाती. इसे ही दूर करने का काम यह रथ करेगा. छत्तीसगढ़ में महिला अपराध के आंकड़े चिंताजनक है. लेकिन अन्य राज्यों से यहां की स्थिति ठीक है. ऐसे में सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ की शुरुआत वास्तव में अच्छा कदम है.