टीएस बाबा को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने से कांग्रेस और सरकार को मिलेगी मजबूती: भूपेश बघेल - कांग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
🎬 Watch Now: Feature Video
दुर्ग: छत्तीसगढ़ में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से एक्शन मोड़ में है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने गुरुवार को माइक्रो बूथ मैनेजमेंट के तहत दुर्ग संभाग से बूथ चलो अभियान की शुरुआत की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज उतई में आयोजित बूथ चलो अभियान में शामिल हुए और बूथ स्तर के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के उतई पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स और बूथ चलो अभियान कार्यक्रम की महत्ता समझाई. इस बीच मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "पूरे प्रदेश में बूथ चलो अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है." सीएम ने टीएस सिंह देव को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर कहा कि "टीएस सिंह देव को बधाई और शुभकामनाएं कि उनको उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. बाबा हमारे वरिष्ठ साथी हैं. हाईकमान का निर्देश हुआ है. इससे निश्चित रूप से कांग्रेस और सरकार को मजबूती मिलेगी."
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर नई दिल्ली में बुधवार को कांग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सबको साथ लेकर चलने और दोबारा सरकार बनाने की बात कही.