Bemetara news: हसदा में सीएम ने सर्व समाज को दी सामुदायिक भवन की सौगात - ग्राम पंचायत हसदा
🎬 Watch Now: Feature Video
बेमेतरा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बेरला के ग्राम पंचायत हसदा पहुंचे. जहां सीएम, जनक गाडगे महाराज की 147वीं जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम ने हसदा में आयोजित कार्यक्रम में गोंडगिरी में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के ब्रांच खोलने की घोषणा की है. सीएम ने यहां सर्व समाज के भवन के लिए 25 लाख रुपये की सौगात दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में धोबी समाज की प्रमुखता से तारीफ की. उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ में पौनी पसारी में धोबी समाज की अहम भूमिका है."मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बेरला क्षेत्र से विशेष लगाव रहा है. क्योंकि बेरला उनके मामा जी का घर है. हसदा के सेवा सहकारी समिति और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को लडडू से तौल कर उनका अभिनंदन किया.
हसदा में धोबी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे और बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लुकेश वर्मा और समाज के जिला उपाध्यक्ष भोजेन्द्र निर्मलकर भी शामिल हुए.