CM Baghel On Guru Purnima : जानिए कौन हैं सीएम भूपेश बघेल के राजनीतिक गुरु - CM Baghel On Guru Purnima
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरु पूर्णिमा के दिन एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अपने राजनीतिक गुरुओं का नाम मीडिया के सामने लिया है. आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके राजनीतिक गुरु को लेकर सवाल किया गया तो, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि " मेरे राजनीतिक गुरु वासुदेव चंद्राकर थे. जो 30 साल तक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे, 4 से 5 बार विधायक भी रहे, जिनसे हमने संगठन की बारीकियां सीखी.आगे मुख्यमंत्री ने चंदूलाल चंद्राकर को अपना राजनीतिक गुरु बताया.जिनसे उन्हें मार्गदर्शन मिला. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह से भी सीएम भूपेश बघेल को प्रशासन की बारीकियां सीखने को मिली. दिग्विजय सिंह के मार्गदर्शन में वह आगे बढ़े. सीएम के मुताबिक लेकिन छत्तीसगढ़ बनने के बाद सबका साथ छूट गया. फिर आम कार्यकर्ता से सीखने का मौका मिला. सब साथियों के साथ मिलकर बहुत सारे गुण सीखे और प्रदेश के जो कार्यकर्ता हैं, सीनियर नेता हैं, उनसे सीखने को मिला.
कौन हैं वासुदेव चंद्राकर: वासुदेव चंद्राकर कांग्रेस नेता थे. उन्हें दाऊजी के नाम भी जाना जाता था. उन्हें दुर्ग जिले की राजनीति का चाणक्य माना जाता था. वे दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी के आजीवन अध्यक्ष रह. इसके साथ ही वे खेरथा से विधायक भी चुने गए. अब यह विधानसभा सीट परिसीमन में हटा दी गई है. भूपेश बघेल ने उन्ही से राजनीति का ककहरा सीखा. उनके साथ ही अधिकांश समय तक भूपेश बघेल रहे और राजनीति की बारिकियां सीखी. चंद्राकर को खेती किसानी से बड़ा प्रेम था. सीएम बघेल ने वहीं से नरुवा गुरुवा घुरुवा और बाड़ी योजना के बारे में जााना. जिसे सीएम बनने के बाद उन्होंने लॉन्च किया.