महासमुंद पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, जिले में सरकारी योजनाओं को लेकर अधिकारियों के दिए दिशा निर्देश - Chhattisgarh Home Minister Tamradhwaj
🎬 Watch Now: Feature Video
महासमुंद: छत्तीसगढ़ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मंगलवार को महासमुंद पहुंचे. यहां उन्होंने जिला स्तरीय विभागीय गतिविधियों और निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में कई बड़े नेता शामिल हुए. मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अधिकारियों से प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के जमीनी स्तर पर विस्तार और लोगों तक इसका फायदा पहुंच रहा है कि नहीं, इस बात की जानकारी ली. उन्होंने तालाबों का सौंदर्यीकरण, घाट निर्माण आदि कार्यों को नरेगा अंतर्गत कराएं जाने का अधिकारियों को निर्देश दिया. जिले में संचालित 564 गोठानों और रिपा की गतिविधियों की भी जानकारी ली. गोबर और वर्मी कम्पोस्ट के क्रय-विक्रय और गोठानों में नियमित गोबर खरीदी होती रहे, साथ ही मवेशियों को चारा, पानी, छाया की बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया. गृहमंत्री ने दौरे के दौरान उन्होंने मवेशियों का गोठान में टीकाकरण के साथ उनकी स्वास्थ्य की नियमित जांच कराने का निर्देश दिया. उन्होंने किसानों को खेतों में समय रहते सिंचाई की व्यवस्था करने की बात कही. साथ ही जिले के स्कूल और स्कूल में मिलने वाले मध्याह्न भोजन का भी जायजा लिया.