Chhattisgarh Budget Session: मोटल किराये के सवाल पर प्रश्नकाल में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दिया ये जवाब
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. आज मुख्य रूप से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से उनके विभाग के सवाल पूछे गए. विधायक लखेश्वर बघेल ने मंत्री ताम्रध्वज साहू से पर्यटन विभाग के बनाए गए मोटल के संबंध में सवाल पूछा. विधायक ने मंत्री से पूछा कि "मोटल को कब और कितनी लागत में बनाया गया था. वहीं जिन मोटल को सरकार ने किराये पर दिया है. उनका कितना किराया आता है." जिसके बाद पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि "आसना होटल मितान जगदलपुर और कोंडागांव को आदिवासी विभाग ने किराये पर लिया हुआ है. वैसे ही हमारे कुछ मोटल बीएसएफ के पास है, कुछ मोटल सीआसपीएफ के पास है. उनके जरूरतों के हिसाब से उन्हें दिया गया है."