chetri chandra 2023: भगवा पगड़ी में निकली सिंधी महिलाएं, शहर में निकाली भव्य स्कूटर रैली - चेट्रीचंड्र महोत्सव
🎬 Watch Now: Feature Video
धमतरी: धमतरी में झूलेलाल साईं जयंती को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. चेट्रीचंड्र महोत्सव के रूप में अलग अलग दिन विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं. बुधवार को सिंध शक्ति महिला संगठन ने स्कूटर रैली निकाली. स्कूटर रैली विंध्यवासिनी मंदिर में माता की आरती के बाद शुरू हुई जो सदर मार्ग होते हुए घड़ी चौक में खत्म हुई. वहां झूलेलाल की महाआरती की गई. जगह जगह अलग अलग समाज और संगठनों ने गर्मजोशी के साथ रैली का स्वागत किया. कतारबद्ध और अनुशासन के साथ निकाली गई महिला स्कूटर रैली को देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान लोगों ने महिलाओं की हौसला अफजाई भी की. इस स्कूटर रैली के माध्यम से शांति सद्भावना और आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया.