Chaitra Navratri 2023: मां कुदरगढ़ी धाम पर 26 मार्च से लगेगा भक्तों का तांता, 28 तक चलेगा कुदरगढ़ मेला - देवी की विशेष पूजा
🎬 Watch Now: Feature Video
सूरजपुर: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत बुधवार को हो गई है. इस मौके पर हर साल जिला प्रशासन की ओर से कुदरगढ़ महोत्सव का आयोजन होता आया है. इस खास मौके पर देवी की विशेष पूजा अर्चना के साथ ही विशाल मेले का आयोजन होता है. इस बार तीन दिन यानी 26 से 28 मार्च तक सूरजपुर में कुदरगढ़ मेला और महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसमें छत्तीसगढ़ के साथ ही बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों, मसलन-एमपी, यूपी, बिहार, झारखंड के श्रद्धालु देवी माता के दर्शन पूजन के लिए कुदरगढ़ पहुंचते हैं. बुजुर्ग श्रद्धालुओं की पूजा के लिए मेले के मुख्य द्वार पर ही चबूतरा बनाया गया है. चबूतरे पर देवी की प्रतीकात्मक स्वरूप की स्थापना की जाएगी. पहाड़ी पर चढ़ने में जिन लोगों को परेशानी होगी, वे यहीं चबूतरे पर स्थापित देवी की पूजा अर्चना कर सकेंगे. मां बागेश्वरी की मूर्ति हजारों फीट ऊपर पहाड़ पर स्थित है, जहां तक पहुंचने के लिए 700 सीढ़ियों की चढ़ई करनी पड़ती है.