केंद्रीय जेल बिलासपुर प्रोजेक्ट का काम जेल प्रबंधन के लिए बना सिरदर्द - central jail bilaspur
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर: केंद्रीय जेल में कैदियों की बढ़ती संख्या और आवश्यकता को देखते हुए बिलासपुर के बैमा में 125 करोड़ की लागत से बड़ा और नया केंद्रीय जेल बनाने का प्रस्ताव है. यहां 1500 कैदियों की क्षमता वाले विशेष जेल का निर्माण होना है. प्रस्ताव को जेल विभाग और सरकार से स्वीकृति मिल गई है. लेकिन प्रोजेक्ट चार साल से अटका है. फिलहाल प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं हो सका है. प्रस्तावित जमीन पर अतिक्रमण और प्रशासन की उदासीनता रोड़ा बनी हुई है. वहीं केंद्रीय जेल में क्षमता से ज्यादा कैदी जेल प्रबंधन के लिए परेशानी बनते जा रहे हैं. 2290 बंदी की क्षमता वाले केन्द्रीय जेल में 3200 से ज्यादा बंदी हैं. ऐसे में बंदियों को रखना और उनकी व्यवस्था को लेकर जेल प्रबंधन परेशान है. हालांकि जेल प्रबंधन को उम्मीद है कि जल्द केंद्रीय जेल का निर्माण होगा, जिसके बाद कैदियों की शिफ्टिंग की जाएगी. पिछले 4 वर्षों से लंबित केन्द्रीय जेल बिलासपुर प्रोजेक्ट का काम जेल प्रबंधन के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है.