CBSE Exam Preparation Tips: इंग्लिश मीडियम के बच्चे ऐसे करें एग्जाम की तैयारी, आएंगे मनचाहे मार्क्स - इंग्लिश मीडियम के बच्चे
🎬 Watch Now: Feature Video
सरगुजा : सीबीएसई बोर्ड इंग्लिश मीडियम की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है. हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के स्टूडेंट को परीक्षा की तैयारियों के तमाम अनुभव हो जाते हैं. एक बड़ा फ्रेंड सर्किल एक दूसरे का सहायक बनता है. लेकिन प्राइमरी और मिडिल क्लास के छोटे बच्चों को कुछ बेसिक ट्रिक नहीं पता होती है. जिसके कारण वो खूब पढ़ने के बाद भी परीक्षा में बढ़ियां स्कोर नहीं कर पाते. हम आपको बताने जा रहे हैं कि सीबीएसई इंग्लिश मीडियम सहित अन्य छोटे बच्चे परीक्षा की तैयारी कैसे करें.
टाइम टेबल बनाकर करें परीक्षा की तैयारी: CBSE इंग्लिश मीडियम की ट्यूटर तनु बताती हैं कि "टाइम टेबल के अनुसार मेंटेन होकर चलना जरूरी है. सीबीएसई जितने भी सैंपल पेपर उपलब्ध करा रहा है. ज्यादा ज्यादा सैंपल पेपर साल्व करें."
NEET-PG EXAM : नीट-पीजी परीक्षा पांच मार्च को होगी : स्वास्थ्य मंत्री
रोजाना रिवाइज करना है जरूरी: तनु बच्चों के लिए कहती हैं कि " पढ़ाई का अच्छे से शेड्यूल बनाइए, फोकस अपना पढ़ाई पर रखिए. मोबाइल फोन का यूज बहुत कम कर दीजिए, ताकि आपका पूरा फोकस आपकी पढ़ाई पर रहे. टाइम टेबल पर फोकस करिए कि कौन सी डेट को कौन सा एग्जाम आ रहा है. सारी डेट्स को देखते हुए सारे चैप्टर रिवाइज करें. रोज आपका रिवाइज करना भी बहुत ज्यादा इम्पोर्टेंट है."
मुश्किल टॉपिक के वीडियो देखें: तनु बताती हैं कि "जो भी टाॅपिक आपको जल्दी समझ नहीं आती है तो आप ऑनलाइन रिसोर्स का उपयोग कर सकते है. ऐसे टाॅपिक को विजुअलाइज करिए. विजुअलाइज करने से चीजें जल्दी समझ में आ जाती हैं. आप उनके यूट्यूब पर वीडियो देखो, क्योंकी वीडियो देखने से जल्दी समझ आ जाएगा."
रेस्ट और शांत वातावरण है जरूरी: तैयारी को लेकर तनु ने बताया कि "बच्चों का रेस्ट लेना भी बहुत जरूरी है. ऐसा नहीं है कि आप ज्यादा मेहनत कर रहे हैं तो बहुत अच्छा एग्जाम होगा. रेस्ट करना भी उतना ही इम्पोर्टेन्ट है. हेल्दी डाइट रखो, टाइम पर सोना और उठना जरूरी है. सुबह का समय पढ़ाई के लिए अच्छा होता है. अगर आप रात में जल्दी सो जाते हैं तो जल्दी उठ सकते हैं. सुबह 4 बजे पढ़ाई करो. शांत वातावरण बहुत जरूरी है पढाई के लिए."