Boat Overturned In Kanker: कोटरी नदी में नाव पलटी, लाखों का किराना सामान बहा, लोगों ने तैरकर बचाई जान - बेचाघाट स्थित कोटरी नदी में नाव पलटी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-06-2023/640-480-18880669-thumbnail-16x9-k.jpg)
कांकेर: जिले के सुदूर अंचल बेचाघाट में कोटरी नदी को पार करते समय एक नाव पलट गई. नाव में 5 लोग सवार थे. सभी ने तैरकर अपनी जान बचाई, लेकिन नाव में रखा राशन का सामान नदी में बह गया. पूरा मामला छोटेबैठिया थाना क्षेत्र का है.
गांव में स्थित किराना दुकान के लिए बांदे से ग्रामीण दैनिक उपयोग का समान लेकर नदी के रास्ते नाव से सितरम जा रहे थे. इसी दौरान नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण नाव पलट गई. नदी में सवार पांच लोगों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई. बेचाघाट स्थित कोटरी नदी के उस पार दर्जनों गांव है. पुल नहीं होने के चलते ग्रामीणों को भारी दिक्कत का समाना करना पड़ता है. कोटरी नदी पर पुल बनाने के लिए पिछले डेढ़ साल से ग्रामीण आंदेलन कर रहे हैं. लेकिन अब तक पुल नहीं बन सका है. अभी तो मानसून की शुरुआत हुई है कुछ दिनों में लगातार बारिश के कारण नदी का जलस्तर और ज्यादा बढ़ जाता है. इस दौरान दर्जनों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट जाता है.