सूरजपुर में कलेक्टर कार्यालय के सामने भाजयुमो का प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
सूरजपुर: सूरजपुर जिला मुख्यालय में कलेक्टर कार्यालय के पास भाजयुमो नेता और पुलिस के बीच झुमाझटकी हुई. ये नेता कलेक्टर कार्यालय में तालाबंदी करने पहुंचे थे. जिसमें ये सफल भी हुए. भाजयुमो कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने पहले हल्के बल का प्रयोग किया. जब वो नहीं माने तब वाटर केनन यूज कर कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की. सूरजपुर जिला मुख्यालय के पास के इस वीडियो में भाजयुमो कार्यकर्ता और पुलिस के बीच की झड़प साफ तौर पर देखी जा रही है. भाजयुमो का आरोप है कि कांग्रेस सरकार बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की स्कीम के नाम पर युवाओं को बेवकूफ बना रही है. इसी से नाराज युवा गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय को बेरोजगारी कार्यालय करार देते हुए ताला जड़ने निकले थे. भाजयुमो को रोकने पुलिस और प्रशासन ने कलेक्टर कार्यालय के चारो ओर बेरिकेटिंग की थी. भाजयुमो कार्यकर्ता जैसे ही बेरिकेटिंग के पास पहुंचे उग्र हो गए. कार्यकर्ताओं ने सभी बेरिकेटिंग को तोड़ते हुए कलेक्टर कार्यालय के मेन गेट पर ताला जड़ दिया. कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसे ही युवाओं को सरकार बेवकूफ बनाएगी तो ये भाजयुमो अपना आंदोलन उग्र कर देंगे. पुलिस और भाजयुमो कार्यकर्ताओं के बीच हुई झुमाझटकी में कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई है.