Public Reaction on BJYM protest: भाजयुमो के प्रदर्शन को लेकर रायपुर के लोगों ने क्या कहा, जानिए - भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-06-2023/640-480-18793818-thumbnail-16x9-imgh.jpg)
रायपुर: भाजयुमो ने सीजीपीएससी घोटाले को लेकर सोमवार को राजधानी रायपुर में बड़ा प्रदर्शन किया. प्रदर्शन भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में किया गया. सप्रे स्कूल के पास भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पहले सभा की, जिसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करने निकले. इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी हुई.
भाजयुमो के इस प्रदर्शन की वजह से शहर का ट्रैफिक पूरी तरह से बाधित रहा. शहर की सारी प्रमुख सड़कों पर बैरिकेडिंग और भारी पुलिस बल की वजह से आम लोगों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा. लोगों ने बताया कि "प्रदर्शन की वजह से बेवजह घूम कर जाना पड़ रहा है. जिस वजह से समय ज्यादा लग रहा है. प्रदर्शन अपनी जगह है. लेकिन राजनेताओं की वजह से आम जनता को काफी जूझना पड़ रहा है. पूरे शहर में कई डायवर्ट रूट तय किए गए हैं. इस भीषण गर्मी में यह बेहद तकलीफदेह है.दैनिक दिनचर्या लोगों की ऐसे प्रदर्शनों से काफी बाधित होती है."
इसलिए हो रहा प्रदर्शन: दरअसल साल 2021 के सीजीपीएससी स्टेट सर्विस एग्जाम के रिजल्ट के बाद से ही मामला गरमाया हुआ है. इसमें कुछ कांग्रेस नेता और अधिकारियों के रिश्तेदारों के नाम टॉपर लिस्ट में थे. जिसके बाद से ही छत्तीसगढ़ की राजनीति का यह अहम मुद्दा बना हुआ है.