MCB News: भाजयुमो की बैठक, चुनाव में युवा मोर्चा के दम पर जीत का दावा - MCB
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18590071-thumbnail-16x9-samp.jpg)
एमसीबी: छत्तीसगढ़ में सभी पार्टियां अब चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है. इस बीच नया जिला गठन के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा की पहली जिला कार्यसमिति की बैठक लाई गांव के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई. इसमें पूर्व विधायक चम्पा देवी पावले, प्रदेश महामंत्री अंकित जायसवाल, जिला प्रभारी अनमोल झा सहित कई बड़े नेता शामिल थे. इस दौरान पूर्व संसदीय सचिव चम्पा देवी पावले ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बूस्ट किया. उन्होंने युवाओं में चुनावी जोश भरा. जिला अध्यक्ष सुशील सिंह के अगुवाई में युवाओं ने प्रदेश पदाधिकारियों का जमकर स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश महामंत्री अंकित जायसवाल ने भूपेश सरकार को घोटालों का सरकार बताया. भाजयुमो ने युवा मोर्चा के दम पर प्रदेश में सरकार बनने की बात कही है. इस बैठक में चुनाव संबंधी तैयारियों और चुनावी गतिविधियों पर भी बातचीत हुई. सभी नेताओं को चुनाव की तैयारियों को लेकर रिचार्ज किया गया.