जगदलपुर में बिजली बिल पर सियासत गर्म, बीजेपी ने नुक्कड़ सभा के जरिए किया प्रदर्शन - nook in weekly market
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब एक ही वर्ष बचे हैं. चुनाव से पहले ही बस्तर में बीजेपी पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है. इस कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बस्तर जिले के ग्रामीण क्षेत्र तोकापाल के साप्ताहिक बाजार में बिजली बिल बढ़ोतरी के खिलाफ नुक्कड़ सभा आयोजित की. इस तरह बघेल सरकार के खिलाफ बीजेवाईएम के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा "बस्तर में हर वर्ग के लोग अधिक बिजली बिल के कारण परेशान हैं. आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने गंगाजल को हाथ में लेकर कसम खाया था. कि वह बिजली बिल हाफ करेंगे. लेकिन आज 4 वर्ष बीत चुके हैं इसके बावजूद बिजली बिल में किसी प्रकार की कमी देखने को नहीं मिली है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST