MCB News:क्रेशर ऑपरेटर की मौत पर सियासत, बीजेपी नेताओं ने थाने में की शिकायत - मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल
🎬 Watch Now: Feature Video
एमसीबी: जिले के खड़गवां में बीते दिनों क्रेशर ऑपरेटर की संदिग्ध हालत में मौत का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. जिसको लेकर शुक्रवार को मनेन्द्रगढ़ के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह और खड़गवां जनपद अध्यक्ष सोनमती उर्रे के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने खड़गवां थाना पहुंचकर प्रदर्शन किया. ऑपरेटरों ने सात दिनों में क्रेशर संचालक पर मामला पंजीबद्ध करने की मांग की. मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
यह है पूरा मामला: 04 जून को मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल के भाई विनोद जायसवाल के क्रेशर जो कि खड़गवां बिजली आफिस के सामने संचालित है. जिसमें आपरेटर के रूप में कार्यरत आनंद उर्फ राजू गोंड की मृत्यु संदिग्ध परिस्थिति में हो गई थी. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि, जिस प्रकार से आनन फानन में मृतक के शव को खड़गवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था. सुबह होते ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया और पुलिस ने भी केवल मर्ग कायम कर अपनी खाना पूर्ति कर ली थी.
आज घटना को दस दिन से भी ज्यादा समय बीत गया है. इतने समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ने किसी भी प्रकार की जांच न करते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास किया गया है. पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि अपराधियों को बचाने का जो कार्य किया है. उसके खिलाफ हम थाने में आज मृतक के परिजनों को इंसाफ दिलाने के लिए उपस्थित हुए हैं. हमारी मांग है कि आगामी 7 दिवस के भीतर यदि क्रेशर संचालन विधायक के भाई विनोद जायसवाल के उपर मामला पंजीबद्ध नहीं किया जाता है, तो भाजपा खड़गवां मंडल थाने का घेराव करते हुए उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होगी.