सीएम भूपेश को मर्यादा में रहकर करनी चाहिए बात : नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल - Manendragarh Bharatpur Chirmiri
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल मनेंद्रगढ़ के दौरे पर पहुंचे. Leader of Opposition Narayan Chandel इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस और प्रदेश के मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला. BJP leader Narayan Chandel attacked CM Bhupeshनेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि ''पूरे प्रदेश में कोयला, शराब और रेत का अवैध कारोबार पूरे चरम पर है. कांग्रेस के लोग कोयले में जमकर कमीशन खा रहे हैं.ईडी की छापेमारी में करोड़ों रुपए नकदी बरामद हो रही है.प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार किसी से छुपा नहीं है.वहीं आरक्षण के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिना किसी तैयारी के आरक्षण विधेयक पेश करना मुख्यमंत्री की हड़बड़ी को दिखाता है.भानुप्रतापपुर में होने वाले उपचुनाव में लाभ उठाने के लिए कांग्रेस ने आरक्षण बिल प्रस्तुत कर दिया . लेकिन नियमानुसार पहले उन्हें पहले फुल रिपोर्ट डाटा आयोग को प्रस्तुत करनी चाहिए.अब अपनी गलती का ठीकरा मुख्यमंत्री बीजेपी पर फोड़ना चाह रहे हैं. राज्यपाल पर भी अनर्गल आरोप लगा रहे हैं,जबकि राज्यपाल का अपना विवेकाधिकार होता है.इसलिए मुख्यमंत्री को मर्यादा में रहकर बयानबाजी करनी चाहिए.''manendragarh latest news
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST