Rajnandgaon News : भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी पार्षदों का हंगामा, उपायुक्त से कार्रवाई की मांग - नगर निगम उपायुक्त
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-07-2023/640-480-18963259-thumbnail-16x9-image-aspera.jpg)
राजनांदगांव : नगर निगम नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में बीजेपी पार्षद दल ने नगर निगम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.बीजेपी पार्षदों ने अपने ज्ञापन में तीन मुद्दों को लेकर निगम का ध्यान केंद्रित करवाया है. जिसमें नगर निगम के 51 वार्डों की सड़कों के मरम्मत का काम करने को कहा है.साथ ही शहर के बिजली खंबों की लाइट को सही करने की मांग की गई है. वहीं गुरुनानक चौक से भारतमाता चौक तक बनीं सड़क में भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत की गई है. जिसमें ठेकेदार,कार्यपालन अभियंता से लेकर तकनीकी अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग पार्षदों ने की है. तीनों विषयों पर ध्यान नहीं देने पर बीजेपी पार्षदों से प्रदर्शन की बात कही है. बीजेपी पार्षदों के ज्ञापन को लेकर उपायुक्त ने जांच के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.