Nagpanchami in Bilaspur: बिलासपुर में नागपंचमी पर दंगल, महिलाओं ने भी लिया हिस्सा - मंगला के पहलवान ने भिलाई के पहलवान
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर: बिलासपुर में नाग पंचमी के अवसर पर कुश्ती का आयोजन किया गया. बिलासपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में कई दशकों से नागपंचमी के दिन कुश्ती का आयोजन किया जाता है. दरअसल, कुश्ती की परंपरा को जीवंत रखने के लिए हर साल यहां नागपंचमी के मौके पर कुश्ती का आयोजन किया जाता है. इस साल हुए कुश्ती में प्रदेश के कई शहर और ग्रामीण इलाकों के पहलवानों ने हिस्सा लिया. इस कुश्ती के दंगल में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. फिल्म दंगल में जिस तरह फोगाट सिस्टर कुश्ती के रिंग में अपने प्रतिद्वंदी को पटखनी देते हैं. ठीक उसी तरह कुश्ती प्रतियोगिता में महिलाओं ने अपने विरोधियों को पटखनी दी. इस दंगल में मंगला के पहलवान ने भिलाई के पहलवान को हराकर बिलासपुर केसरी का खिताब जीता. इस दौरान मैदान में दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली. ये भीड़ पहलवानों के हर दाव पर खुशी से चिल्ला रही थी. इस कुश्ती प्रतियोगिता में बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव भी शामिल हुए.