धमतरी नेशनल हाईवे पर गिरा विशालाकाय पेड़, घंटों लगा रहा जाम - धमतरी नेशनल हाईवे पर घंटों लगा रहा जाम
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15821050-thumbnail-3x2-samp.jpg)
धमतरी नेशनल हाईवे क्रमांक 30 में उस समय जाम की स्थिति बन गई, जब करीब 100 साल पुराना विशालकाय पीपल का पेड़ धराशाई होकर हाईवे पर गिर (Big tree fell on Dhamtari National Highway) गया. सुबह करीब 10 बजे हुई इस घटना के बाद हाईवे के दोनों छोर में वाहनों की लंबी कतार लग गई. खबर पाकर ट्रैफिक अमला भी मौके पर पहुंच गया. व्यवस्था बनाने के प्रयास शुरू कर दिया. ट्राफिक इंचार्ज के.देव राजू ने पास में ही एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का क्रेन बुलाकर पेड़ को हटवाया, तब जाकर आवागमन सुचारू हो सकी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST