Bhilai News: सड़क पर दिखा गड्ढा तो निगम के खिलाफ भाजपाइयों ने धान रोपा कर किया विरोध प्रदर्शन - protest against bad road
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-08-2023/640-480-19175419-thumbnail-16x9-samp.jpg)
भिलाई: भिलाई नगर पालिक निगम वार्ड 22 के सुंदर विहार कॉलोनी में खराब सड़क को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया. यहां सड़कों पर गड्ढे होने के कारण लोग चोटिल होकर गिर रहे हैं. इसके विरोध में भाजपाइयों ने सड़क पर धान रोपा कर विरोध किया है. इस बारे में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता मयंक गुप्ता ने बताया कि "सुंदर विहार कॉलोनी में धान का रोपा कर खराब सड़क का विरोध किया गया है. दरअसल, ये सड़क चलने लायक नहीं है. इसलिए धान रोपकर अपना विरोध जता रहे हैं." बता दें कि सड़क, नाली और सीवरेज की मांग को लेकर भाजपाइयों ने निगम के खिलाफ ये अनोखा विरोध किया है. सुंदर विहार कालोनी वासियों की मानें तो यहां ढ़ग का रोड नहीं है. ना ही वाली है.सीवरेज की सुविधा है. कॉलोनी वासियों ने निगम को चेतावनी दी है कि अगर ये सभी सुविधाएं नहीं दी जाएंगी तो आगामी दिनों में वे विरोध करेंगे.