भिलाई निगम के अफसर कर्मियों को नहीं मिल रहा वेतन, गेट मीटिंग में जमकर नारेबाजी - nigam workers on protest
🎬 Watch Now: Feature Video
नगर निगम भिलाई की इन दिनों कंगाली के बुरे दौर से गुजर रहा है. bhilai nagar nigam हालात यह है कि निगम में नियमित कर्मचारियों और अधिकारियों को भी समय पर वेतन नहीं मिल रहा है. बीते तीन माह से अफसर कर्मियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है. नवंबर माह का वेतन अब तक इनके खातों में नहीं पहुंचा है. इसके विरोध में शुक्रवार को अफसर-कर्मियों ने गेट मीटिंग की और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अफसर कर्मचारियों की गेट मीटिंग में रिसाली निगम के अधिकारी भी पहुंचे और उनका समर्थन किया. nigam workers on protest प्रदर्शन कर रहे निगम कर्मचारियों का कहना है कि पिछले तीन महीनों से समय पर वेतन नहीं मिल रहा है. माह की पहली तारीख को वेतन मिलना चाहिए लेकिन पिछले तीन माह से हर बार देर हो रही है. नवबंर माह का वेतन आज 23 दिसंबर तक नहीं मिला है. एक सप्ताह बाद यह महीना भी खत्म हो जाएगा. निगम के अफसर व कर्मचारी समय पर वेतन चाहते हैं. गेट मीटिंग के जरिए अफसर कर्मियों ने निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए समय पर वेतन देने की मांग की है. bhilai news update
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST