Bemetara News: बेमेतरा में पार्षद नीतू कोठारी ने शुरु किया आमरण अनशन, वार्ड में विकास कार्य शुरू करने की मांग - पार्षद नीतू कोठारी
🎬 Watch Now: Feature Video
बेमेतरा: बेमेतरा नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 में विकास कार्य शुरु नहीं होने पर पार्षद नीतू कोठारी नाराज हैं. उन्होंने नगर पालिका परिषद के मुख्य गेट के पास धरना शुरू कर दिया है.
नगर पालिका प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप: नगर पालिका में आमरण अनशन पर बैठी पार्षद नीतू कोठारी ने बताया कि "वार्ड क्रमांक 11 में सड़क एवं नाली निर्माण कार्य नहीं हो रहा है. इसके अलावा पाइप लाइन विस्तार, मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद के कार्य जैसे काम अभी तक शुरू नहीं हुए हैं". नीतू कोठारी ने नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भूपेंद्र उपाध्याय और नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला पर ठेकेदारों से काम के एवज में मोटी कमीशन लेने का आरोप लगाया. इसी कमीशन के चलते विकास कार्य प्रारंभ नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि" विकास कार्य जब तक शुरू नहीं होगा तब तब मैं आमरण अनशन करती रहूंगी"
पालिका ने जारी किया टेंडर: वहीं इस मामले को लेकर सीएमओ भूपेंद्र उपाध्याय ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि "पालिका के द्वारा टेंडर जारी किया जाता है. ठेकेदार को टेंडर का काम दिया जाता है. काम नहीं करने पर उसे नोटिस जारी किया जाता है. ठेकेदार के काम नहीं करने पर अंतरिम नोटिस देकर उसे ब्लैकलिस्टेड भी किया जाता है."
कौन हैं नीतू कोठारी ?: नीतू कोठारी बेमेतरा नगर पालिका की पार्षद हैं. वह वार्ड क्रमांक 11 का प्रतिनिधित्व करती हैं. वह जिले में समाजसेविका के तौर पर भी जानी जाती हैं.वह नगर पालिका द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को भी लगातार उजागर करती रही हैं.