Bear Terror In Kanker: गाड़ियों की आवाजही से डरा भालू, बाईपास पार करने की बजाय तेंदू पेड़ पर चढ़कर बैठा
🎬 Watch Now: Feature Video
कांकेर: बाईपास सड़क के पास गुरुवार को एक पेड़ पर भालू चढ़ गया. भोजन पानी की तलाश में भालू पहाड़ से बस्ती की ओर आ गया था. वापसी के दौरान सुबह बाईपास सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही बढ़ने के कारण भालू डर गया और पेड़ पर जा बैठा. इसके वहां भालू को देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सूचना मिलते ही मौके पर कांकेर वन विभाग की टीम पहुंची है. पेड़ पर चढ़े भालू की निगरानी की जा रही है.
"सुबह भालू तेंदू के पेड़ पर चढ़ गया है. दिन के वक्त भालू सोता है, इसीलिए पेड़ पर चढ़ कर सो गया है. शाम होते ही भालू पेड़ से उतर कर चला जाएगा." - वन कर्मचारी
शहर में भालू का आतंक जारी: इन दिनों कांकेर शहर में भालू का आतंक लगातार जारी है. आए दिन रहवासी इलाकों में भालू पहुंच रहे है, जिससे शहर के लोग दहशत में हैं. समस्या को देखते हुए कांकेर वन विभाग रात में गश्त बढ़ाने की बात कह रही है.