Balrampur News: मुआवजे की मांग को लेकर हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवक, पुलिस के छूटे पसीने - बलरामपुर के जनकपुर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-07-2023/640-480-18943275-thumbnail-16x9-imgtowernewklsl.jpg)
बलरामपुर: बलरामपुर में एक युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. युवक मुआवजे की मांग को लेकर हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया. पूरी घटना बलरामपुर के जनकपुर इलाके की है. यहां सत्येन्द्र सिंह के घर के उपर से पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन की बड़ी लाइन जाती है. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन की तरफ से सत्येन्द्र सिंह को मुआवजा का प्रमाण पत्र दे दिया गया था. लेकिन उसके बाद भी उसे मुआवजा नहीं दिया गया. जिससे वह परेशान था. इसलिए वह दुखी होकर खेत में स्थित हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया. बाद में पुलिस की टीम पहुंची और उसे समझाकर टावर से नीचे उतारा.
मेरा चौदह सदस्यों का परिवार है और किसी तरह से उसी घर में जीवन का गुजारा कर रहे हैं. मेरे पास कहीं कोई दुसरी जमीन भी नहीं है. मुआवजे की मांग कर रहे हैं जिससे अपने परिवार के लिए घर बनाकर जीवन यापन कर सकें. कई बार शिकायत करने और ज्ञापन सौंपने के बाद भी मुआवजा नहीं मिलने पर मैने ये कदम उठाया: सत्येंद्र सिंह, हाईटेंशन टावर पर चढ़ने वाला युवक
सत्येंद्र सिंह को हाई टेंशन टावर से उतारने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. कई घंटों की समझाइश के बाद पुलिस ने उसे टावर से नीचे उतारा.