Snake Dance In Baloda Bazar: बलौदा बाजार के खेत में नाग नागिन का डांस, लोगों ने बनाया वीडियो ! - बलौदाबाजार में नाग नागिन के डांस का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
बलौदा बाजार: अक्सर बारिश के मौसम में सांप अपने बिल से बाहर निकल आते हैं. बारिश के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर लोगों का सामना सांप से हो जाता है. बलौदा बाजार के गोड़ा गांव में नाग-नागिन का जोड़ा नाचते दिखा. ये जोड़ा अपनी ही धुन में मस्त था. लोग दूर से इस दृश्य का लुत्फ उठा रहे थे. कई लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया. ये वीडियो शनिवार दोपहर का है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि नाग-नागिन का जोड़ा खेत में अपनी ही धुन में नाच रहा है. अषाढ़, सावन, भादो महीने में सांप का दिखना आम बात है. जैसे ही लोगों को पता चला की नाग नागिन खेत में डांस कर रहे हैं. लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. धीरे धीरे लोगों की भीड़ जुटने लगी. फिर लोगों की आवाज सुनने के बाद सांप का जोड़ा वापस खेत के अंदर भाग गया. कई लोग नाग नागिन की इस अठखेलियों को सावन के महीने से भी जोड़ कर देख रहे हैं. वह इसे काफी शुभ मान रहे हैं. कई ग्रामीण इसे अच्छी बरसात का संकेत मानते हैं. लेकिन ईटीवी भारत इस तरह की मान्यताओं की पुष्टि नहीं करता है.