कांकेर में सर्व पिछड़ा वर्ग ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर निकाली विशाल रैली - वनाधिकार मान्यता पत्र

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Oct 18, 2022, 5:30 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के द्वारा कांकेर जिला मुख्यालय में अधिकार रैली का आयोजन किया गया. कांकेर में पहली बार पिछड़ा वर्ग समुदाय के लोग अपनी मांगो को लेकर आवाज उठा रहे हैं. सर्व पिछड़ा वर्ग समुदाय ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकाली. इस दौरान कांकेर में राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहा. कांकेर में बस्तर संभाग के अलावा बालोद,धमतरी, मानपुर, मोहला से हजारों पिछड़ा वर्ग समुदाय के लोग इकट्ठा हुए. कांकेर नरहरदेव देव मैदान से कलेक्टर कार्यालय तक विशाल रैली निकाली गई. इस दौरान पिछड़ा वर्ग समुदाय का जन सैलाब उमड़ पड़ा. सर्व पिछड़ा वर्ग समुदाय की मांग है कि राज्य पिछड़ा वर्ग के 52 प्रतिशत आबादी के आधार पर 26 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की मांग की है. पिछड़ा वर्ग को पांचवी अनुसूची में शामिल किए जाने और पिछड़ा वर्ग बहुलता वाले ग्राम पंचायतों में पिछड़ा वर्ग के सरपंच समेत अन्य पद आरक्षित करने की मांग भी रखी गई है. छत्तीसगढ़ व केंद्र सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षा से लेकर कालेज की पढ़ाई के लिए संचालित सभी आश्रम के छात्रावास में पिछड़ा वर्ग छात्र छात्राओं के लिए आरक्षण और छात्रवृत्ति एक समान किए जाने की मांग की गई है. पिछड़ा वर्ग परंपरागत वनवासियों को वनाधिकार मान्यता पत्र, जो वर्तमान में लंबित है, उसे तत्काल प्रदान किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया गया. Backward Classes took out huge rally in Kanker
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.