Korba : बच्चा चोरी करने वाले शख्स की पिटाई, बोरी में भरकर भाग रहा था आरोपी - कोरबा में बच्चा चोर की पिटाई
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरबा : दीपका थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी की बात को लेकर एक शख्स की पिटाई कर दी गई. मामला दीपका अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग के पास धनवंतरी मेडिकल के पास का है. लोगों की भीड़ ने एक युवक को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. पिटाई के बाद युवक को बिजली के खंबे से बांध दिया गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.मौके पर पुलिस की टीम डॉक्टर के साथ पहुंची और शख्स को बचाया. जिस शख्स की बच्चा चोरी के आरोप में पिटाई की गई है उसका नाम रामकुमार प्रजापति है.
कैसे पकड़ाया आरोपी : रहवासियों के मुताबिक महिला अपने घर के काम में बिजी थी.इसी दौरान आरोपी रामकुमार प्रजापति ने घर के अंदर खेल रही बच्ची को बाहर बुलाया. इसके बाद उसे बोरी में भरकर ले जाने लगा.तभी मोहल्ले के बच्चे ने उसे देखकर शोर मचाया. लोग इकट्ठा हो गए और रामकुमार प्रजापति के चंगुल से बच्ची को छुड़ाया.इसके बाद रामकुमार की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. जिस वक्त रामकुमार बच्ची को उठाकर ले जा रहा था वो नशे में था.
ये भी पढ़ें- पत्नी की हत्या कर शव को फेंकने वाले पति को मिली सजा
बेसुध हो चुका था आरोपी : पिटाई के कारण आरोपी रामकुमार प्रजापति बेहोश गया था. तभी सूचना मिलने पर पुलिस की टीम डॉक्टर से साथ पहुंची. डॉक्टर ने रामकुमार का चेकअप किया और उसके बयान दर्ज किए. पुलिस की माने तो आरोपी रामकुमार कबाड़ी का काम करता है.वो नशे था.इसी दौरान वो बच्ची को उठाकर ले जा रहा था. तभी मोहल्लेवाले ने उसे पकड़ा और पिटाई कर दी. वहीं शांति नगर दीपका में रहने वाली बच्ची की मां महिला प्रीति झा ने बताया कि ''उसकी छोटी बेटी को रामकुमार प्रजापति बोरी में भरकर ले जा रहा था. जिसे लोगों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. आरोपी दारू के नशे में था. कबाड़ी का काम करता है और पोनी पसारी के नीचे रोज रात को सोता था.''