Bilaspur : अतिक्रमण हटाओ दस्ते पर हमले की कोशिश, युवक ने दिखाया हथियार - अतिक्रमण हटाओ दस्ता
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर : नगर निगम सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने रोजाना कार्रवाई कर रही है. इन्हें बेजा कब्जाधारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ता है. गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ दस्ता मध्य नगरी चौक से तेलीपारा जाने वाली नाला के ऊपर बनी सड़क पर हुए बेजा कब्जा हटाने पहुंची, तो यहां उसे बेजा कब्जा धारियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान युवक ने निगम के दस्ते पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन बीच बचाव में उसे रोक लिया गया. युवक अपने हाथ पर धारदार नुकीला हथियार रखा हुआ था. इसके बाद समझाइश देकर उसे शांत कराया गया. निगम ने यहां कार्रवाई पूरी कर इस सड़क को कब्जा धारियों से मुक्त कराया. निगम दस्ते ने दुकान के बाहर सड़क में रखे सामानों को जब्त कर लिया है. कार्रवाई के दौरान दुकानदारों ने जमकर हंगामा किया.अतिक्रमण दस्ते के साथ हुई नोकझोंक से कर्मचारी डरे नजर आ रहे थे.