बृहस्पति सिंह थप्पड़ कांड पर अरुण साव ने भूपेश सरकार को घेरा
🎬 Watch Now: Feature Video
गौरेला पेंड्रा मरवाही: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पेंड्रा दौरे पर पहुंचे. पेंड्रा में मां कर्मा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में अरुण साव शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान राज्य की बघेल सरकार पर निशाना साधा. अरुण साव ने कहा कि ''प्रदेश में अराजकता का माहौल है.'' बृहस्पति सिंह थप्पड़ कांड पर साव ने छत्तीसगढ़ में कानून की स्थिति पर चिंता जताई. साव ने कहा कि संविधान की शपथ लेने वाला व्यक्ति सार्वजनिक रूप से किसी कर्मचारी के साथ ऐसा करता है तो यह दुर्भाग्य की बात. वहीं राहुल गांधी के मुद्दे पर साव ने कहा कि बार बार कहने पर भी माफी नहीं मांगी. राहुल अहंकार में रहे, जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के आपसी विवाद से जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है. सत्ता संघर्ष से जनता को नुकसान हो रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नारायण चंदेल को लिखी चिट्ठी पर अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ बनाने से लेकर छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की सरकार लगातार काम कर रही है.