Dhamtari News: अरुण साव के सामने 300 लोग बीजेपी से जुड़े
🎬 Watch Now: Feature Video
धमतरी: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव लाभार्थी सम्मेलन में शामिल होने धमतरी पहुंचे. इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की बाइक रैली में अरुण साव शामिल हुए. जिसके बाद कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने 300 से अधिक लोगों को भाजपा में प्रवेश कराया. इस दौरान कांग्रेस सदस्य पीला राम नेताम ने भी भाजपा में प्रवेश किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल कार्यकाल के 9 वर्ष पूरा होने पर भाजपा द्वारा पूरे प्रदेश में महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. जिसको लेकर आज नगरी के गांधी चौक में केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थीयों का सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने संबोधित करते हुए कहा कि "मोदी सरकार सभी गरीबों के लिए पक्का मकान बनाएगी. गरीबों को इलाज के लिए घर का बर्तन-जेवर बेचना नहीं पड़ेगा. भाजपा गांव, गरीब, किसानों के लिए समर्पित पार्टी है."
आवास योजना बंद करने का आरोप: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भूपेश सरकार पर आवास योजना को छत्तीसगढ़ में बंद करने का आरोप लगाया है. यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की योजनाओं के पैसे को नरवा गरवा घुरवा बाड़ी में लगाकर गौठान के आड़ में भ्रष्टाचार किया गया है. जिसको छत्तीसगढ़ के मतदाता समझ गए हैं. आने वाले चंद महीनों में चुनाव होंगे, जिसमें कांग्रेस को मतदाता सबक सिखाएगी.
इस दौरान मंच पर कांकेर लोकसभा के सांसद मोहन मंडावी, भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी नीलू शर्मा, विधानसभा प्रभारी कमल चंद भंजदेव मौजूद थे.