GPM News: मछली पकड़ने के लिए असामाजिक तत्वों ने तोड़ा तालाब का मेढ़ - असामाजिक तत्वों ने तोड़ा तालाब का मेढ़
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18585271-thumbnail-16x9-k.jpg)
गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा ब्लॉक के अमारू गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने एक बड़े तालाब के मेढ़ को तोड़ दिया. जिसके कारण तालाब का पूरा पानी निकल गया. गर्मी के मौसम में बिना तालाब का मेढ़ तोड़ने के बाद सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों द्वारा मछली पकड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो पेंड्रा ब्लॉक के अमारु ग्राम पंचायत के सरकारी मोहल्ले में स्थित 50 साल पुराने तालाब का बताया जा रहा है.
ग्रामीणों की मानें, तो तालाब से गांव के मवेशियों के अलावा ग्रामीणों की भी निस्तारी होती थी. मगर बिना किसी जानकारी के तालाब को मछली पकड़ने के लिए तोड़ना गलत है.जबकि अभी लगभग एक माह गर्मी पूरे शबाब पर रहेगी. ऐसे में तालाब के आसपास रहने वाले तीन से चार मोहल्ले के ग्रामीण सहित मवेशियों को भीषण गर्मी में पानी की समस्या बनी रहेगी.