Amit Shah Targets Bhupesh: भूपेश बघेल सरकार को शर्म आनी चाहिए, जनता से किए वादे तोड़ दिए: अमित शाह - सीएम भूपेश बघेल
🎬 Watch Now: Feature Video
दुर्ग: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दुर्ग में दुर्ग में जनसभा की. शाह ने यहां मोदी सरकार के 9 सालों का गुणगान किया. शाह ने इस दौरान भूपेश बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा और कई गंभीर आरोप लगाए. अमित शाह ने कहा कि "छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल यहां घोटाले कर रहे हैं. शराब पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी, लेकिन इसके बजाय शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी. 10 लाख नौकरियां और 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. भूपेश बघेल सरकार को शर्म आनी चाहिए कि जनता से किए वादे तोड़ दिए. राज्य के लोग चुनाव का इंतजार कर रहे हैं और भाजपा सरकार बनाएगी. अमित शाह ने यह भी कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया लेकिन नहीं दिया. बुजुर्ग माताओं को वृद्धा पेंशन अब समय पर नहीं पहुंच रही है. प्रदेश पर 1.5 लाख करोड़ का कर्ज भी इस सरकार ने कर दिया है." छत्तसीगढ़ में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते आते राज्य का राजनीतिक पार हाई हो गया है. लगातर बड़ें नेताओं का इन्वॉल्वमेंट अब छत्तीसगढ़ में बढ़ गया है.