Raipur latest news नेशनल डॉग शो में हैरतअंगेज कारनामे - नेशनल डॉग शो में हैरतअंगेज कारनामे
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर में रविवार को नेशनल डॉग शो का आयोजन किया National Dog Show of Raipur गया. इवेंट में अलग अलग जगहों से कई तरह के डॉग ब्रीड को लाया गया Amazing feats in National Dog Show था. डॉग शो कॉम्पिटिशन में कई ट्रेंड डॉग्स ने अपने करतब दिखाकर लोगों को अचंभित किया. शो में डॉग ने मालिक के इशारे पर आग के बीच में से जंप लगाकर लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया.इन डॉग्स को देखकर ऐसा लग रहा था मानो किसी बेजुबान जानवर को यदि आप ट्रेंड करे तो मुश्किल वक्त में वो किस तरह से आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. इस डॉग शो में लेब्राडोर, जर्मन शेपर्ड German Shepherd dog और कोर्सों नस्ल जैसे डॉग्स देखने को मिले.वहीं ट्रेनर्स की माने तो वो अपने डॉग्स को तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. ताकि डॉग्स सभी कसौटियों पर खरा उतर Raipur latest news सके.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST