indian army exam 2023 : आज से छत्तीसगढ़ में शुरु हुई अग्निवीर की परीक्षा - अग्निवीर भर्ती
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज से सेना के लिए अग्निवीर भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है. परीक्षा 26 अप्रैल 2023 तक चलेगी. छत्तीसगढ़ के भिलाई, बिलासपुर और रायपुर जैसे शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. अग्निवीर भर्ती की यह आनलाइन परीक्षा 3 शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 8.30 से 9.30 तक होगी, इसके बाद दूसरी शिफ्ट सुबह 11.30 से दोपहर 12.30 चलेगी. वहीं तीसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 से 3.30 तक चलेगी. परीक्षा ऑनलाइन हो रही है, जिसमें 50 प्रश्न पूछे जा रहे हैं और छात्रों को 1 घंटे का समय दिया गया है. युवाओं में अग्निवीर को लेकर भारी उत्साह दिख रहा है.