adulterated Pharnesh oil in Sakti : पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप - सक्ती पुलिस प्रशासन
🎬 Watch Now: Feature Video
सक्ती : मिलावटी फर्नेश आयल का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. मामले के मुख्य सरगना कांग्रेसी नेता को बचाने वाली पुलिस पर बीजेपी नेता ने हमला बोला है.बीजेपी के सक्ती जिला प्रभारी गुरुपाल सिंह भल्ला ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मामले में जांच की मांग की है.आपको बता दें कि 12 जनवरी को बाराद्वार पुलिस ने मिलावटी फर्नेश आयल से भरे दो टैंकर पकड़े थे. जो रायपुर के डीपो से रायगढ़ जिंदल प्लांट जा रहा था.जिसमे कांग्रेसी नेता का नाम आने के बाद पुलिस मामले को रफा दफा करने ड्राइवर और कर्मचारियों को बलि का बकरा बनाकर जेल भेज दिया था. पूरे मामले में सक्ती एसपी भी कुछ कहने से बच रहे हैं.
पुलिस के बयान से कई सवाल : पूरे मामले में बाराद्वार थाना प्रभारी का संदेह से भरा ब्यान सामने आया है. थाना प्रभारी का कहना है कि ''पकड़े गए आरोपी जो ट्रक चालक हैं वो करोड़ों के इस गोरखधंधा में शामिल हैं. शिवरीनारायण के नदी तट के पास ये करोड़ों का अवैध कारोबार संचालित हो रहा था.''अब पुलिस के आए इस बयान ने पुलिस को ही सवालों के कटघरे में खड़े कर दिया है. आखिर करोड़ों के अवैध कारोबार को क्या इस प्रकार नदी तट के पास संचालित किया जा सकता है. वहीं इतने बड़े मिलावट का खेल क्या ट्रक ड्राइवर के लिए संभव है.इस बात को लेकर पुलिस किसी भी तरह का कोई बयान नहीं दे रही है.
ये भी पढ़ें- सक्ती जिले के भ्रष्ट आरक्षकों पर गिरी गाज
बीजेपी ने पुलिस को घेरा : पुलिस के इस तरह के बयान के बाद अब बीजेपी ने सक्ती पुलिस प्रशासन पर ही सवाल उठाए हैं. बीजेपी के मुताबिक इस खेल के पीछे जिन लोगों का हाथ है उनको सामने नहीं लाया जा रहा है. वहीं उन लोगों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है जो चंद पैसों के लिए सही गलत का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं.जिस ट्रक ड्राइवर को इस पूरे मामले का सरगना बताया जा रहा है.उसकी भूमिका कितनी है अब भी एक बड़ा सवाल है.