MCB news: चिरमिरी में अंधे मोड़ वाली सड़कों को ठीक किया गया - सड़क पर अंधा मोड़
🎬 Watch Now: Feature Video
एमसीबी: चिरमिरी के हल्दीबाड़ी के पास सड़क पर अंधा मोड़ शुरू से ही लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. लगातार हो रही एक्सीडेंट की घटनाओं के बाद नगर निगम और प्रशासन ने अंधे मोड़ को सुधार कर सीधा करने का काम शुरु कर दिया है. नगर पालिक निगम चिरमिरी के हृदय स्थल कहे जाने वाले हल्दीबाड़ी में सड़क पर अंधा मोड़ होने की वजह से अक्सर दुर्घटना होती थी. जिसके बाद प्रशासन ने मोड़ को सीधा करने की मुहिम चलाई है. प्रशासन को सड़क सीधा करने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लेकिन आरोप और प्रत्यारोप के बीच आपसी तालमेल से सड़क को सीधा बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया. ताकि चिरमिरी के हल्दीबाड़ी आने जाने वालों को सुलभ आवागमन की सुविधा मिल सके और दुर्घटनाओं को टाला जा सके.