jagdalpur crime news जगदलपुर में लूट के आरोपी गिरफ्तार, चाकू दिखाकर लूटा था मोबाइल और पैसा - Asp निवेदिता पाल
🎬 Watch Now: Feature Video
jagdalpur crime news चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार लुटेरों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. जिनके कब्जे से लूट की राशि सहित घटना में प्रयुक्त दो चाकू बरामद किया (jagdalpur crime news) है. Asp निवेदिता पाल ने बताया कि 26 सितंबर को ठाकुर कर्णप्रताप सिंह के साथ वृंदावन कॉलोनी में 4 आरोपियों ने चाकू की नोक पर 8 हजार रुपए और मोबाइल फोन लूटा था. प्रार्थी के रिपोर्ट के बाद अपराध पंजीबद्ध करते हुए बस्तर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु की . जिसके बाद इस मामले में संदेही नयामुंडा क्षेत्र में देखे गए. जिसकी सूचना पर विशेष टीम का गठन कर नया मुंडा क्षेत्र में रवाना किया गया.जहां से टीम ने चार व्यक्तियों को घेराबंदी करके धर दबोचा. जिन्होंने पूछताछ में चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. जिनके कब्जे से लूट किए गए मोबाइल और रुपए पुलिस ने बरामद किए. चारों आरोपी जगदलपुर के निवासी हैं. आरोपी रितिक बघेल, सुजीत नाग, छोटू बघेल को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पुलिस ने भेजा (accused of robbery arrested in jagdalpur ) है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST